जयपुर की संस्कृति और लोग

जयपुर शहर के लोग अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है । यहाँ तक कि 21वी सदी में भी जयपुर संस्कृति में एक ही पारंपरिक स्वाद देखने को मिलता है। यहाँ रहने वाले लोग सरल स्नेही गर्म और विनम्र है । शहर का माहौल राजस्थान के गौरवशाली अतीत, रॉयल्टी, शिष्टता, त्योहारों और रगों के अनुसार बहुत ही अच्छा उदाहरण है । जयपुर महानगर आधुनिकता की और बढ़ रहा है पर इसकी सांस्कृतिक जड़े बहुत मजबूत है ।